मुक्ति युद्ध में भारत की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता : ममता बनर्जी
महानगर में विजय दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुक्ति युद्ध को याद किया.
विजय दिवस के कार्यक्रम में बोलीं ममता बनर्जी
संवाददाता, कोलकातामहानगर में विजय दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुक्ति युद्ध को याद किया. भारत व बांग्लादेश के रिश्तों में चल रही तल्खी के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि मुक्ति युद्ध में भारत की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. यह चिर स्मरणीय रहेगा. अन्य युद्धों में भी भारतीय सेना के आत्म त्याग की बातों का भी उन्होंने उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि मुक्ति युद्ध में जिन्होंने हिस्सा लिया था, उन्हें हम भूल नहीं सकते हैं. हालांकि बांग्लादेश की मौजूदा हालात को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा. यह मामला भारत सरकार से जुड़ा हुआ है, इसके पहले भी उन्होंने इस बात का उल्लेख किया था.विजय दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि फिलहाल जो हालात हैं, इस पर उनका बोलना उचित नहीं है. यह पूरा मामला भारत सरकार का है. साथ ही उन्होंने भारतीय जवानों का अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने अपने स्वतंत्रता सेनानी पिता को याद किया और कहा कि 40 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे याद है कि उनके पिता हर रोज ही भारत-चीन युद्ध के बारे में बताते थे. 1965 के युद्ध में भारतीय सेना के आत्म बलिदान के बारे में भी वह बात करते थे. इसके पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बांग्लादेश में शांति सेना भेजने की वकालत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है