16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान की हुई आपात लैंडिंग

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की उड़ान 6ई0573 कोलकाता एयरपोर्ट से शुक्रवार रात 10. 36 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी.

कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के एक विमान को आपात स्थिति में कोलकाता में उतारा गया. उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में आयी तकनीकी खराबी के कारण ऐसा करना पड़ा. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की उड़ान 6ई0573 कोलकाता एयरपोर्ट से शुक्रवार रात 10. 36 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी. विमान में केबिन क्रू के अलावा 163 यात्री थे. हालांकि, आग लगने या चिंगारी निकलने जैसी घटनाएं नहीं हुईं. पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और आपात लैंडिंग की अनुमति ली. रात 10.53 बजे विमान की आपात स्थिति में लैंडिंग करायी गयी. कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान एनएससीबीआइ हवाई अड्डे के दोनों रनवे को हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सौंप दिया गया है, ताकि उक्त विमान को आपात स्थिति में सुरक्षित रूप से उतरने के लिए उपलब्ध कराया जा सके. तकनीकी खराबी ठीक करने के बाद देर रात विमान ने बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी. गौरव दे नामक एक यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि वह उक्त विमान में था.विमान के हवा में उड़ने के पांच मिनट बाद ही एक जोरदार धमाका हुआ. यात्रियों को सुरक्षित रखने और घबराहट को पनपने नहीं देने के लिए पायलटों और चालक दल के सदस्यों को बधाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें