दुर्गापूजा से पहले महंगाई ने बिगाड़ा किचन का बजट

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:53 AM

सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव ने बुलायी बैठकसंवाददाता, कोलकाता दुर्गापूजा से ठीक पहले सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने किचन का बजट िबगाड़ दिया है. बढ़ती कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है. पूजा से पहले महंगाई को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को बैठक करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी व टास्क फोर्स के सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पिछले कुछ दिनों के अंदर पूरे राज्य में सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. मिर्च की कीमत 200 रुपये प्रति किलो से अधिक हो गयी है. वहीं, प्याज 60 रुपये किलो, तो बैंगन 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. उल्लेखनीय है कि सब्जियों की कीमत कम से कम डेढ़ गुणा वृद्धि हुई है. जबकि फलों के दाम में भी 10 से 20 रुपये की वृद्धि देखी गयी है. पूजा से पहले गरीब एवं मध्यम वर्ग किचन में उपयोग होने वाली विभिन्न वस्तुओं की महंगाई से काफी परेशान है. तेल व दाल की कीमतों में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है. पूजा के दौरान सब्जियों की कीमत सामान्य रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने यह बैठक बुलायी है. गौरतलब है कि इससे पहले बैठक में मुख्य सचिव ने टास्क फोर्स के सदस्यों को बाजारों का दौरा करने का निर्देश दिया था. लेकिन फिर भी सब्जियों की कीमत कम नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version