दोनों देशों के कमांडरों ने सुरक्षा चुनौतियों का मिलकर सामना करने की प्रतिबद्धता दोहरायी
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों ने आपसी समन्वय और सहयोग बढ़ाने के लिए मंगलवार को बांग्लादेश स्थित सीमा चौकी सोना मस्जिद में एक अनौपचारिक बैठक की. बीएसएफ द्वारा एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी. इस बैठक में बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) मनिंदर पीएस पवार और बीजीबी नॉर्थ वेस्ट रीजन के क्षेत्रीय कमांडर ब्रिगेडियर जनरल एसएम जाहिदुर रहमान ने भी हिस्सा लिया. यह बैठक भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुछ क्षेत्रों में बाड़ लगाने के बीएसएफ के प्रयासों पर बीजीबी द्वारा आपत्ति जताये जाने की खबरों के बीच हुई है. बीएसएफ ने बयान में कहा, ‘सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने, संयुक्त प्रयासों को मजबूत करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास पहलों की निगरानी करने और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए प्रभावी उपायों को लागू करने पर रचनात्मक चर्चा हुई.’ साउथ बंगाल फ्रंटियर के आइजी पवार ने सीमा सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता बनाये रखने के लिए बीएसएफ और बीजीबी के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा ‘दोनों बलों के बीच निर्बाध समन्वय से न केवल सीमा सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को भी नये आयामों पर ले जाया जायेगा.’ दोनों देशों के कमांडरों ने सहयोग को मजबूत करने और सुरक्षा चुनौतियों का मिलकर सामना करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है