27 अप्रैल को आयोजित की जायेगी डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा
डब्ल्यूबीजेइइ परीक्षा 27 अप्रैल को होगी. इसके लिए बोर्ड द्वारा शीघ्र आवेदन पत्र जारी किया जायेगा. बोर्ड सूत्रों के अनुसार, आवेदन पत्र की तिथि, प्रक्रिया, शुल्क भुगतान विधि, सुधार सुविधा विवरण सहित अन्य जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है. यह ओएमआर आधारित परीक्षा होगी, जो एक ही सत्र में आयोजित की जायेगी. इससे इच्छुक उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने का अवसर मिलेगा.
कोलकाता.
डब्ल्यूबीजेइइ परीक्षा 27 अप्रैल को होगी. इसके लिए बोर्ड द्वारा शीघ्र आवेदन पत्र जारी किया जायेगा. बोर्ड सूत्रों के अनुसार, आवेदन पत्र की तिथि, प्रक्रिया, शुल्क भुगतान विधि, सुधार सुविधा विवरण सहित अन्य जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है. यह ओएमआर आधारित परीक्षा होगी, जो एक ही सत्र में आयोजित की जायेगी. इससे इच्छुक उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने का अवसर मिलेगा. जारी सूचना बुलेटिन में पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और चयन दिशा निर्देशों पर आवश्यक विवरण प्रदान किया गया है. अभ्यर्थी डब्ल्यूबीजेइइ-2025 पंजीकरण लिंक को wbjeeb.nic.in/wbjee पर ऑनलाइन देख सकेंगे. इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे. पंजीकरण से पहले आवेदन पर उम्मीदवारों को अपनी वैध व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क जानकारी प्रदान करनी होगी. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन अर्थात नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा.डब्ल्यूबीजेईई के प्रश्नपत्र में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के विषयों से प्राप्त 155 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न दिये जायेंगे. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड पश्चिम बंगाल के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड आयोजित करता है. इस परीक्षा में त्रिपुरा और ओडिशा के छात्र भी बैठते हैं. उनके लिए परीक्षा वेन्यू अलग से बनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है