फोर्स में काम करनेवाले सिविक वॉलंटियर के बारे में लालबाजार ने मांगी जानकारी

नबान्न के फरमान के बाद महानगर के सभी थानों को भेजा गया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 1:49 AM

कोलकाता. आरजी कर मामले में कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलंटियर के गिरफ्तार होने के बाद अब राज्य सचिवालय नबान्न के आदेश पर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने सभी थानों में कार्यरत सिविक वॉलंटियर के बारे में जानकारी मांगी है. निर्देश के मुताबिक, सिविक वॉलंटियर्स के बारे में दो बुनियादी जानकारियां देनी होंगी. एक, उनका अतीत में कोई आपराधिक रिकॉर्ड रहा है या नहीं. दूसरा, क्या उनमें कोई चारित्रिक दोष है या नहीं. पुरुष और महिला, दोनों सिविक वॉलंटियर्स के बारे में यह जानकारी देने का प्रत्येक थानों को निर्देश दिया गया है. होम गार्ड के बारे में भी पूछताछ कर जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. काम करने के दौरान उनमें से किसी के खिलाफ कोई शिकायत कभी मिली थी या नहीं, इस बारे में भी बताने को कहा गया है. सभी थाना और ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय लालबाजार में यह जानकारी देने को कहा है. बताया जा रहा है कि कई लोगों का मानना है कि कोलकाता पुलिस के अधीन काम करनेवाले सिविक वाॅलंटियर की गिरफ्तारी से पुलिस प्रशासन की छवि खराब हुई है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में नबान्न से निर्देश मिलने के बाद ही कोलकाता पुलिस मुख्यालय इस मामले को लेकर काफी दबाव में है. कोलकाता के सभी पुलिस स्टेशनों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीन काम करने वाले नागरिक स्वयंसेवकों के बारे में विस्तृत जानकारी तुरंत मुख्यालय को भेजें. साथ ही कहा गया है कि रिपोर्ट में सिविक वॉलंटियर्स की शैक्षणिक योग्यता से लेकर उनके काम के मूल्यांकन की भी जानकारी दी जाये. साथ ही प्रत्येक सिविक वॉलंटियर के नाम, पता समेत सभी पहचान पत्र की प्रतिलिपि सत्यापित कर भेजने का निर्देश दिया गया है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनसे सिविक वाॅलंटियर के तौर पर काम में शामिल होने के बाद अपने प्रदर्शन की रिपोर्ट देने को भी कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version