साइबर अपराध को लेकर छात्रों को जागरूक करने की पहल

साइबर अपराध दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. लोग हर दिन साइबर अपराधों के शिकार हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 2:06 AM
an image

जल्द ही आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल होगी नयी पुस्तक

संवाददाता, कोलकातासाइबर अपराध दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. लोग हर दिन साइबर अपराधों के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में साइबर क्राइम को लेकर अलग से एक पुस्तक प्रकाशित करने की योजना है.

चालू शैक्षणिक वर्ष से आठवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक में इसे जोड़ा जायेगा. राज्य सरकार ने स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए नयी पुस्तक जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, पाठ्यपुस्तक में साइबर अपराध क्या है और इस अपराध से टीनएजर्स कैसे बच सकते हैं.

इसकी विस्तृत जानकारी पुस्तक में शामिल होगी. साथ ही सोशल मीडिया के दुरुपयोग व इसके खतरों के बारे में भी बच्चों को आगाह करने की ठोस व्यवस्था के मद्देनजर यह पाठ्यपुस्तक तैयार की जा रही है, जो जल्द ही स्कूलों में वितरित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version