नैहाटीः घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

बैरकपुर पिकनिक के दौरान पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर एक युवक को पीट पीटकर घायल करने का आरोप स्थानीय तृणमूल छात्र परिषद के नेता और उसके समर्थकों पर लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 2:23 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर

पिकनिक के दौरान पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर एक युवक को पीट पीटकर घायल करने का आरोप स्थानीय तृणमूल छात्र परिषद के नेता और उसके समर्थकों पर लगा है. तीन दिन तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम अजय प्रसाद था. घटना नैहाटी के वार्ड 27 की है. पुलिस ने आरोपी तृणमूल नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोप है कि तृणमूल छात्र परिषद के नेता देवतनु और उनकी टीम ने बुधवार रात महालया के मौके पर पिकनिक का आयोजन किया था. पिकनिक के अंत में, उन्होंने सुबह-सुबह पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया. कई लोगों को पटाखे की आवाज से परेशानी हो रही थी. इसलिए इलाके में कुछ लोगों ने विरोध किया. प्रदर्शनकारियों में अजय भी शामिल था. देवतनु और उसके साथियों को यह बात नागंवार गुजरी. इसके बाद अजय पर तृणमूल नेता और उनके साथियों ने हमला कर दिया और बांस और रॉड से पीटा. शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और अजय को लहूलुहान अवस्था में कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे बैरकपुर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां शनिवार सुबह अजय की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version