हावड़ा. नये शैक्षणिक वर्ष में शिक्षा विभाग ने अन्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की तरह ही दिव्यांग विद्यार्थियों को भी किताबें देने का निर्देश दिया है. मालूम रहे कि जिले में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा संचालित तीन विद्यालय हैं. इनमें मूक-बधिर, दृष्टिहीन और मानसिक रूप से दिव्यांग विद्यार्थी पढ़ते हैं. तीनों स्कूलों में विद्यार्थियों की कुल संख्या 200 के करीब है. वाममोर्चा के शासन काल में इन स्कूलों की शुरुआत हुई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिलती थीं. पिछले दिनों ही शिक्षा विभाग ने किताबें देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से विद्यार्थी, अभिभावक के साथ शिक्षक भी खुश हैं.
उलबेड़िया स्थित जगतपुर आनंद भवन विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अजय दास ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. सरकार को यह फैसला काफी पहले करना चाहिए था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है