राज्य के भाजपा सांसदों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश
उस बैठक में श्री बंसल ने एक बार फिर अपना गुस्सा जाहिर किया और साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सदस्यता अभियान को गति देने के लिए क्या किया जाना चाहिए.
बंगाल भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने राज्य के पार्टी सांसदों के साथ की बैठक
कोलकाता/ नयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली है. इस पर केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही असंतोष व्यक्त किया था. अब बंगाल भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक और अखिल भारतीय महासचिव सुनील बंसल ने सोमवार को दिल्ली स्थित अपने घर पर राज्य के पार्टी सांसदों के साथ बैठक की. उस बैठक में श्री बंसल ने एक बार फिर अपना गुस्सा जाहिर किया और साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सदस्यता अभियान को गति देने के लिए क्या किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि बंगाल से लोकसभा में भाजपा के 12 सांसद व राज्यसभा में दो सांसद हैं.
सोमवार को श्री बंसल ने सांसदों को अपने क्षेत्र को समय देने और संगठन का काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी पूछा कि सांसद सदस्य अभियान अपना कोटा पूरा क्यों नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बैठक में कहा कि सुकांत मजूमदार को छोड़ बाकी सांसद नये सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा नहीं कर सके.
गौरतलब है कि भाजपा ने बंगाल से एक करोड़ सदस्य जुटाने का लक्ष्य रखा है. लेकिन, अब तक 25 लाख सदस्य बने हैं. बंगाल भाजपा के नेताओं के अनुरोध के बाद भर्ती अभियान को 15 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इस दिन फिर से समय सीमा बढ़ाने का आवेदन किया गया, तो उसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है