18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा : जिला स्तर पर कमेटी गठित करने का निर्देश

इस समिति में प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक या संबंधित जिले के पुलिस आयुक्त शामिल होते हैं.

कोलकाता. इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है. राज्य सरकार ने माध्यमिक परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए जिलास्तर पर कमेटी गठित करने का आदेश दिया है. इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 10 लाख है. सूत्रों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को 10 सरकारी विभागों की एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित की जा सके कि परीक्षा को लेकर कोई कठिनाई न हो. इस समिति में प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक या संबंधित जिले के पुलिस आयुक्त शामिल होते हैं. शिक्षा से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा के लिए एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) की नियुक्ति की जा रही है. समिति में कई अन्य लोग भी होंगे. जिला शिक्षा अधिकारी और जिला-आधारित स्वास्थ्य अधिकारी भी इस समिति का हिस्सा होंगे. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) को बरकरार रखा जायेगा व राज्य में सुचारू विद्युत सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कमेटी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नामित जिला संयोजक भी शामिल होंगे. पूरी समिति का गठन राज्य शासन के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें