””सुरक्षा उपकरण”” पहनकर ड्यूटी करने का निर्देश
आगामी रविवार को शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से सख्त कदम उठाये गये हैं. लालबाजार के सूत्रों ने बताया कि रामनवमी पर कोलकाता में कुल 59 शोभायात्रा निकाले जायेंगे.
तैयारी. रामनवमी को लेकर महानगर में कड़ा पहरा
शहर में पांच जगहों इंटाली, पिकनिक गार्डेन, सेंट्रल एवेन्यू, हेस्टिंग्स और काशीपुर से निकलेगी बड़ी शोभायात्रा पूरे शहर में छोटी- बड़ी कुल 59 शोभायात्रा निकाली जायेगी ड्रोन से होगी सभी बड़ी शोभायात्राओं की निगरानी
संवाददाता, कोलकाता
आगामी रविवार को शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से सख्त कदम उठाये गये हैं. लालबाजार के सूत्रों ने बताया कि रामनवमी पर कोलकाता में कुल 59 शोभायात्रा निकाले जायेंगे. इनमें पांच बड़ी शोभायात्राएं शामिल हैं. शोभायात्राएं इंटाली, पिकनिक गार्डन, सेंट्रल एवेन्यू, हेस्टिंग्स और काशीपुर से निकाली जायेंगी. रामनवमी के दिन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तरफ से 6000 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती होगी. प्रत्येक शोभायात्रा के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. सभी विभागीय डीसी दफ्तर में अतिरिक्त फोर्स को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.शोभायात्रा में शस्त्र लेकर शामिल न होने का निर्देश: पुलिस की तरफ से आयोजकों को कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि हथियारों के साथ कोई शोभायात्रा न निकाला जाये या शोभायात्रा में शामिल किसी व्यक्ति के पास हथियार मौजूद न हों. इस पर निगरानी रखने के लिए पुलिस की तरफ से पूरी शोभायात्रा की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. प्रत्येक शोभायात्रा के मार्ग पर विशेषकर बड़ी शोभायात्रा के मार्गों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पुलिस की तरफ से विशेष कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी कैमरों में कैद गतिविधियों को मॉनिटर करेगी. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की वर्दी पर भी बॉडी कैमरा लगा रहेगा. पुलिस ने कहा कि यदि कहीं आवश्यकता हो तो इन कैमरे की फुटेज को देखकर व्यवस्था की जायेगी.
इधर, सूत्र बताते हैं कि रामनवमी को लेकर राज्य के 10 जिलों और पुलिस कमिश्नरेट को संवेदनशील घोषित किया गया है, इनमें आसनसोल, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना समेत अन्य जिलें शामिल हैं. इसे लेकर जिला आयुक्तालयों को सतर्क कर दिया गया है, इसे लेकर 29 आइपीएस अधिकारियों को उन 10 जिलों और पुलिस कमिश्नरेट में भेजा जा रहा है. पुलिस अधिकारी वहां की गतिविधियों पर नजर रखेंगे, जिससे किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके.सभी बड़ी शोभायात्राओं को एस्कॉर्ट करेगी पुलिस
लालबाजार सूत्र बताते हैं कि कोलकाता पुलिस के सीपी मनोज वर्मा ने आदेश दिया है कि रामनवमी की शोभायात्रा में ड्यूटी पर तैनात रहनेवाले पुलिसकर्मी ””””सुरक्षात्मक उपकरण”””” पहन कर ड्यूटी करेंगे, ताकि अचानक कहीं से कोई ईंट या बोतलों से हमले हों तो पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके. इसके अलावा ड्रोन को भी शोभायात्रा की निगरानी में तैनात रखा जायेगा. सभी बड़ी शोभायात्रा के आगे और पीछे पुलिस की सुरक्षा टीम एस्कॉर्ट के लिए तैनात रहेगी. पर्याप्त संख्या में पुलिस की गाड़ियां भी तैनात रहेंगी. इसके अलावा पूरे महानगर की सड़कों पर पुलिस की टीम गश्त लगाती रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
