कसबा और जोड़ाबागान में हुई घटना के बाद लालबाजार ने प्रत्येक थाने को दिया निर्देश
संवाददाता, कोलकाता कसबा में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद पर फायरिंग की घटना के बाद जोड़ाबागान में हत्या की कोशिश जैसी घटनाओं को देखते हुए लालबाजार ने कोलकाता के प्रत्येक थाने के ””दागी”” अपराधियों की अपडेट सूची तैयार करने को कहा है.निर्देश के अनुसार कोलकाता पुलिस के विभिन्न इलाकों में कितने गैंगस्टर या बदमाश हैं, उन सभी के नाम रफ रजिस्टर में दर्ज किये जायें. जो पहले से दागी अपराधी हैं, उनकी मौजूदा स्थिति को अपडेट करें. पुलिस के मुताबिक, कसबा में पार्षद पर हमले की घटना के बाद हर थाने को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा गया है. लालबाजार तलाशी कर हथियार बरामदगी पर जोर रहा है.
इस बीच, रविवार को उत्तर कोलकाता के जोड़ाबगान में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि महानगर के हर पुलिस स्टेशन में इलाके के दागी अपराधियों का एक रफ रजिस्टर होता है. इस रजिस्टर में संबंधित क्षेत्र के अपराधियों के नाम और अन्य विवरण दर्ज होते हैं. उसे किस मामले में कब गिरफ्तार किया गया, यह भी दर्ज किया जाता है. लेकिन हाल ही में पता चला कि कई पुलिस स्टेशनों ने रफ रजिस्टर को अपडेट नहीं किया है. कई इलाकों में नये अपराधियों ने सिर उठाया है, लेकिन कई मामलों में उनका नाम उस रजिस्टर में नहीं है.इस वजह से लालबाजार ने हर थाने को इस महीने रफ रजिस्टर अपडेट करने का निर्देश दिया है. प्रत्येक थाने में कितने दागी और बदमाश हैं, उनके नामों की सूची नये सिरे से तैयार की जाये. उस सूची के अनुसार अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाये.
यह भी कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी तलाश की जाये और उन्हें गिरफ्तार भी किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है