भालू शावक के साथ दो गिरफ्तार बांग्लादेश से भालू शावक को ले जा रहे थे पश्चिम भारत में दमदम. उत्तर 24 परगना के बारासात रेंज के डीएफओ की ओर से गुरुवार देर रात अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. तस्करों के नाम बिंटू मंडल और मोहम्मद इरफान हैं. इनके पास से एक भालू शावक पाया गया है. उसकी उम्र करीब छह से सात माह की है. उसे फिलहाल वन विभाग के बारासात के रथतला रेंज ऑफिस में रखा गया है. उसके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. वन विभाग सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश के घोजाडांगा सीमा इलाके से तस्करों ने भालू शावक को लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया. उसे एक बैग में लेकर टाकी रोड से होकर दमदम के पातीपुकुर बस स्टैंड ले गये. इधर, गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने पीछा करते हुए दमदम के पातीपुकुर से देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी तलाशी में उनके पास से भालू शावक बरामद किया गया. इस संबंध में वन विभाग के बारासात रेंज के डीएफओ अभिजीत कर ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ये लोग बांग्लादेश से तस्करी कर उसे पश्चिम भारत के किसी हिस्से में ले जा रहे थे. इसके पीछे एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हाथ होने का अनुमान है. जांच में यह भी पता चला है कि इससे पहले भी इन्हें गिरफ्तार किया गया था. इनके साथ जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है