आज बड़ाबाजार-गार्डेनरीच में बंद रह सकती है इंटरनेट सेवा
उच्च माध्यमिक की परीक्षा में पेपर लीक होने पर लगाम कसने के लिए गुरुवार को कोलकाता के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद रह सकती है. इन इलाकों में बड़ाबाजार, काशीपुर और गार्डेनरीच प्रमुख तौर पर शामिल है.
कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा में पेपर लीक होने पर लगाम कसने के लिए गुरुवार को कोलकाता के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद रह सकती है. इन इलाकों में बड़ाबाजार, काशीपुर और गार्डेनरीच प्रमुख तौर पर शामिल है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक बोर्ड की तरफ से लिखित तौर पर इसका निर्देश आने पर पुलिस इसका पालन करेगी.
लालबाजार सूत्र बताते हैं कि कई इलाकों में परीक्षा के कुछ समय के अंदर पेपर लीक होने की शिकायत मिलती थी.
व्यापािरयों ने जतायी नाराजगी :
कोलकाता में इस तरह की घटना नहीं होने के बावजूद पहले से सतर्क रहने के कारण इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस फैसले को लेकर बड़ाबाजार के व्यापारी वर्ग काफी नाराज दिख रहे हैं. उनका कहना है कि एशिया के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र होने के कारण यहां इंटरनेट पर आश्रित होकर व्यापार चलता है. ऐसे में कुछ घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद रहने पर उनका व्यापार प्रभावित होगा.