मृत छात्र के दोस्तों से पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों को पूछताछ के लिए मंगलवार को थाने बुलाया था.
खड़गपुर. शॉन मलिक नामक एक छात्र का शव रविवार को खड़गपुर आइआइटी के होस्टल के कमरे से बरामद किया गया था. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र की मौत पर रहस्य बरकरार है. पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों को पूछताछ के लिए मंगलवार को थाने बुलाया था. पुलिस ने शॉन के दो मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किये हैं. उसके माता-पिता से भी बातचीत की गयी. शॉन ने शनिवार रात को अपनी मां से फोन पर बात की थी. जांचकर्ता यह पता लगाने में जुटे हैं कि इससे पहले या बाद में उसने और किससे बात की? रात में क्या खाया था? पुलिस मृतक के मोबाइल और लैपटॉप को भी खंगाल रही है.
हालांकि, मृतक के घरवालों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
वहीं, आइआइटी के अधिकारियों ने कहा कि वे जांच में पुलिस को हरसंभव सहयोग देंगे. बता दें कि फोरेंसिक टीम ने सोमवार दोपहर को घटनास्थल का दौरा किया था. टीम के सदस्यों ने आजाद हॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 302 में जाकर जांच की और वहां से कुछ नमूने भी एकत्र किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है