ब्वॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया में किया पोस्ट, छात्रा ने की आत्महत्या
स्वरूपनगर थाना के चारघाट इलाके में ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया में अंतरंग पल की तस्वीरें पोस्ट करने के कारण मानसिक रूप से टूटी दसवीं कक्षा की एक छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है.
बशीरहाट. स्वरूपनगर थाना के चारघाट इलाके में ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया में अंतरंग पल की तस्वीरें पोस्ट करने के कारण मानसिक रूप से टूटी दसवीं कक्षा की एक छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वैसा पोस्ट अभी मिला नहीं है, इसकी जांच की जा रही है. परिवारवालों का दावा है कि पूर्व ब्वॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर उसकी अंतरंग तस्वीरें पोस्ट किया था, जिससे छात्रा मानसिक रूप से परेशान थी. मृतका चारघाट के गड़पाड़ा की निवासी थी. रोजाना की तरह ही बुधवार रात खाना खाकर सो गयी थी. दूसरे दिन सुबह देर तक भी घर के बाहर से आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया. परिवार वालों को संदेह हुआ. इसके बाद ही नाबालिग का शव बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है