क्षतिग्रस्त इमारत की जांच रिपोर्ट तैयार निगम आयुक्त व मेयर को सौंपी गयी

जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त धवल जैन और कोलकाता नगर निगम को यह रिपोर्ट मंगलवार को सौंप दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:54 AM

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के वार्ड नंबर 99 के बाघाजतिन स्थित विद्यासागर कॉलोनी में चार मंजिली इमारत ढहने की घटना की जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. निगम के बिल्डिंग विभाग ने रिपोर्ट तैयार की है. जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त धवल जैन और कोलकाता नगर निगम को यह रिपोर्ट मंगलवार को सौंप दी गयी. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में इमारत के झुकने व ढहने के संबंध में कई कारकों को जिम्मेदार बताया गया है. हालांकि, इस रिपोर्ट के संबंध में निगम की ओर से अबतक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कई खामियां बतायी गयी हैं.

ज्ञात हो कि, गत 14 तारीख को बाघाजतिन में एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया था. इससे पहले यह इमारत एक ओर झुक गयी थी.

इसके बाद इसके सीधा करने के लिए 17 दिसंबर से कार्य चल रहे था. आरोप है कि इमारत को सीधा करने के लिए निगम से अनुमति नहीं ली गयी थी.

रिपोर्ट में बताये गये ये कारण

इमारत पूरी तरह से अवैध थी. कोई बिल्डिंग प्लान नहीं लिया गया था. यहां तक कि उस डिजाइन का भी कोई निशान नहीं बचा है, जिसके आधार पर यह बहुमंजिली इमारत बनायी गयी थी.

इमारत के निर्माण के दौरान एक संरचनात्मक इंजीनियर से अनुमोदन आवश्यक था, जो नहीं लिया गया.

उठाने के कार्य के लिए प्रयुक्त उपकरण उपयुक्त नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी झुकी हुई बहुमंजिली इमारत को सीधा करने से पहले मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करना आवश्यक है. पर ऐसा नहीं किया गया था.

बिल्डिंग को सीधा करने का काम शुरू होने से पहले कम से कम कुछ दिनों तक विभिन्न पहलुओं की जांच जरूरी थी. वहीं, यह कार्य भी एक संरचनात्मक इंजीनियर की उपस्थिति में ही करना आवश्यक था. पर ऐसे नहीं किया गया, जिस कारण इमारत ढह गयी.

घटना के बाद आरोप लगाये जा रहे थे कि जहां इस इमारत खड़ी की गयी थी, वहां की भूमि पर पहले जलाशय था. इसलिए वहां की मिट्टी नरम थी. जांच में पता चला है कि इमारत से पहले वहां कोई तालाब नहीं था.

प्रमोटर के एकमात्र निर्णय के कारण बहुमंजिली इमारत गिरी है. इस संबंध में निगम के विशिष्ट नियमों का पालन नहीं किया गया. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version