राजनीतिक पोस्ट करने के आरोप में पाटुली थाने के ओसी के खिलाफ जांच शुरू
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने पाटुली थाने के ओसी तीर्थंकर दे के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है.
आरजी कर की घटना के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर एक निर्दिष्ट पार्टी एवं उनके नेताओं को लेकर सोशल मीडिया में कर रहे थे पोस्ट
ओसी बोले- मेरा सोशल मीडिया प्रोफाइल हैक हो गया था
संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटना के बाद चारों तरफ चल रहे आंदोलन को लेकर एक निर्दिष्ट पार्टी एवं उनके नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने पाटुली थाने के ओसी तीर्थंकर दे के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि उक्त ओसी लगातार एक निर्दिष्ट पार्टी पर इस आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया में राजनीतिक टिप्पणी कर रहे थे. लगातार एक के बाद एक टिप्पणी का पोस्ट उनके प्रोफाइल में उनके द्वारा किया जा रहा था. इधर, एक थाने के इंस्पेक्टर द्वारा पुलिस की वर्दी में ओसी के चेयर पर बैठ कर इस तरह का राजनीतिक पोस्ट किये जाने को लेकर जब चारों तरफ से इसकी आलोचना होने पर उक्त ओसी ने कहा कि उनका प्रोफाइल हैक हो गया था. हालांकि इसे लेकर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने कहा कि इस तरह की जानकारी उन्हें भी मिली है. जिसके बाद विभागीय डिप्टी कमिश्नर को उक्त अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का निर्देश देने को कहा गया है. इस जांच की रिपोर्ट आने पर इसमें अगर उनपर लगा आरोप सही पाया गया तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है