17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजीबीएस के बाद राज्य में बढ़ीं निवेश की संभावनाएं

बंगाल सरकार की ओर से हाल में आयोजित किये गये बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के बाद प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ गयी हैं.

संवाददाता, कोलकाता

बंगाल सरकार की ओर से हाल में आयोजित किये गये बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के बाद प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ गयी हैं. मुख्यमंत्री ने बीजीबीएस के समापन समारोह में कहा था कि इस वर्ष के बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन में 4.40 लाख करोड़ से अधिक का निवेश मिला है. अब बीजीबीएस के ठीक बाद राज्य में आर्थिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं और कई कंपनियों ने यहां निवेश की इच्छा जाहिर की है.

वेस्टर्न कैरियर्स को वेदांता से मिला 1,089 करोड़ का लॉजिस्टिक अनुबंध

महानगर की मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक फर्म वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड (डब्ल्यूसीआइएल) ने कहा कि उसे खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड से 1,089 करोड़ का अनुबंध मिला है. चार साल के इस अनुबंध के तहत वेदांता के झारसुगुड़ा (ओडिशा) संयंत्रों से घरेलू केंद्रों और अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों तक एल्यूमीनियम उत्पादों, पिग आयरन और निर्यात-आयात कार्गो का परिवहन करना शामिल है. डब्ल्यूसीआइएल के सीइओ कनिष्क सेठिया ने कहा कि हम अपने अखिल भारतीय रेल नेटवर्क और डिजिटल साधनों के जरिये लागत और दक्षता का अनुकूलन करेंगे.

यूएनडीपी व राज्य सरकार में हुआ समझौता : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और पश्चिम बंगाल ने प्रमुख विकास प्राथमिकताओं पर सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. बताया गया है कि साझेदारी मानव विकास को आगे बढ़ाने के लिए जलवायु वित्त सहित विकास वित्त पर केंद्रित रहेगी. बयान के मुताबिक, यह साझेदारी डेटा-संचालित नीति-निर्माण के लिए जवाबदेही हेतु निगरानी ढांचा स्थापित करेगी, डिजिटल समाधानों और स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करेगा. जलवायु-अनुकूल कृषि और टिकाऊ आजीविका के माध्यम से हाशिए पर पड़े समुदायों को भी इससे समर्थन मिलेगा. इस समझौता ज्ञापन पर पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त एवं योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) प्रभात कुमार मिश्रा और यूएनडीपी की स्थानीय प्रतिनिधि एंजेला लुसिगी ने हस्ताक्षर किये.

राज्य में 600 करोड़ की लागत से संयंत्र लगायेगी अमूल : गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक (एमडी) जयेन मेहता ने कहा है कि कंपनी राज्य में एक एकीकृत संयंत्र स्थापित करने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जहां दुनिया की सबसे बड़ी दही विनिर्माण सुविधा होगी. जीसीएमएमएफ ‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पाद बेचती है. मेहता ने कहा कि कंपनी कोलकाता शहर से सटे हावड़ा के सांकराइल में एक एकीकृत डेयरी संयंत्र स्थापित करेंगे. नयी सुविधा में दुनिया का सबसे बड़ा दही विनिर्माण संयंत्र होगा, जिसकी क्षमता 10 लाख किलोग्राम प्रतिदिन होगी. उन्होंने बताया कि इस संयंत्र में कुल 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसकी कुल दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता 15 लाख लीटर प्रतिदिन होगी. एक बयान के अनुसार, यह अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड, आणंद द्वारा दो चरणों में 600 करोड़ रुपये के निवेश से कोलकाता के पास हावड़ा में सांकराइल फूड पार्क में स्थापित किया जा रहा है.

महानगर में खुला सैटेलाइट हेल्थकेयर सेंटर : अपोलो हॉस्पिटल्स चेन्नई ने हेल्थ चेक के सहयोग से अंजलि ज्वैलर्स के साथ मिल कर सैटेलाइट हेल्थकेयर सेंटर खोलने की योजना बनायी है. इस पहल का नेतृत्व अंजलि ज्वैलर्स के निदेशक अनर्घ्य उत्तिया चौधरी कर रहे हैं. हेल्थ चेक सेंटर कोलकाता और अपोलो हॉस्पिटल्स चेन्नई के बीच एक सेतु का काम करेगा, जिससे रोगियों को जाने-माने विशेषज्ञों से उन्नत परामर्श प्राप्त करने और स्थानीय स्तर पर अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक तकनीक तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी. रविवार को इसके लांच के अवसर पर अंजलि ज्वैलर्स के निदेशक अनर्घ्य उत्तिया चौधरी ने कहा कि अब हम स्वास्थ्य सेवा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. मौके पर अपोलो हॉस्पिटल्स, चेन्नई के वरिष्ठ सलाहकार ट्रॉमा और ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ मदन थिरुवेंगडा ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल्स और हेल्थ चेक के बीच यह साझेदारी कोलकाता में स्वास्थ्य सेवा के लिए एक बड़ा बदलाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें