Loading election data...

नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल को भेजा गया आमंत्रण

उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के छह नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:24 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के छह नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र भेजा गया है, जबकि इससे पहले विधायकों को शपथ दिलाने को लेकर जटिलता देखी गयी थी. इस बार राज्यपाल क्या करेंगे, अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है. सोमवार से ही विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. छह विधायकों को इस दौरान शपथ दिलायी जायेगी. संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल को आमंत्रण भेजा गया है.

सूत्रों के मुताबिक यदि राज्यपाल आने में समर्थ नहीं हैं, तो वह किसी को भी शपथ दिलाने के लिए नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है. यह दायित्व अमूमन विधानसभा अध्यक्ष को ही दिया जाता है. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल ने राज्य सरकार के साथ मधुर संबंध की बात कही थी. इस संपर्क को और प्रगाढ़ बनाने के लिए छह नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल विधानसभा आयें. यदि उन्हें आने में कोई समस्या है, तो किसी को वह शपथ दिलाने के लिए नियुक्त करें. हालांकि अभी तक राजभवन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version