जांच में जुटे अधिकारी इंजीनियरों व तकनीशियनों की मदद से तुरंत किया गया ठीक कोलकाता. न्यूटाउन में इस्कॉन की वेबसाइट पर शनिवार को इस्लामिक नारे ””अल मशाल”” लिखा हुआ देख सभी चकित रह गये. फिर पता चला कि वेबसाइट हैक हुआ है. तुरंत इंजीनियरों को बुलाया गया. उसे तत्काल ठीक कर उक्त नारे को हटाया गया. जानकारी के मुताबिक, विगत दो दिनों से न्यूटाउन के इस्कॉन की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी. शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई तकनीकी समस्या के कारण गड़बड़ी हो रही है. इसी बीच जब शनिवार सुबह वेबसाइट खोलने पर देखा गया कि उस पर इस्लामिक नारे लिखे हैं. इसके बाद ही इस्कॉन के सभी हैरान रह गये. वेबसाइट पर इस्लामिक भाषा में अल मशाल लिखा था. पता चला कि अल मशाल नामक किसी इस्लामिक संगठन ने कथित तौर पर वेबसाइट को हैक किया है. इसके बाद ही इस्कान की ओर से तुरंत वेबसाइट को इंजीनियरों व तकनीशियनों के सहारे ठीक किया गया. मालूम हो कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच इस्कॉन ने कड़ी निंदा की है. यहां तक की चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ इस्कॉन ने विरोध भी जताया. वह अभी भी जेल में हैं. उनकी रिहाई की मांग और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने की मांग भी की गयी. इधर, इसी बीच इस्कॉन की वेबसाइट हैक होने से हड़कंप मच गया है. हालांकि बाद में उसे ठीक कर दिया गया है. इधर, इस घटना के पीछे लिप्त संगठन व लोगों के बारे में पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है