विस अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मोहम्मद यूनुस के नोबेल पुरस्कार के औचित्य पर उठाया सवाल

विधानसभा में शनिवार को स्पीकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि नोबेल पुरस्कार छीन लिया जायेगा या नहीं, इस पर राय देनेवालों में मैं नहीं हूं

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:46 PM

कोलकाता. राज्य विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बांग्लादेश की घटना की निंदा करते हुए अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के नोबेल पुरस्कार के औचित्य पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को शांति के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया, वह अपने ही देश में शांति और व्यवस्था बनाये रखने में विफल है. विधानसभा में शनिवार को स्पीकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि नोबेल पुरस्कार छीन लिया जायेगा या नहीं, इस पर राय देनेवालों में मैं नहीं हूं. लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि सवाल यह है कि बांग्लादेश की इस घटना के बाद ऐसे व्यक्ति को नोबेल क्यों दिया गया. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

श्री बनर्जी ने अफसोस जताते हुए कहा, पश्चिम बंगाल के लोगों ने बांग्लादेश के लोगों को बहुत प्यार दिया है. मैं खुद वहां गया हूं. मेरा परिवार वहां था, पर कुछ कट्टरपंथी लोग जानबूझ कर आतंक पैदा कर रहे हैं. इसका विरोध होना ही चाहिए. सभी को मिलकर विरोध करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version