चंद्रिमा ने सीतारमण के सामने उठाया बकाया फंड का मुद्दा

बताया गया है कि बैठक के दौरान राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष बकाया फंड का मुद्दा उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:38 AM

कोलकाता. राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष एक बार फिर बंगाल के बकाया फंड का मुद्दा उठाया. गौरतलब है कि राजस्थान के जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक की थी और वहीं, शनिवार को वहां जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी मौजूद रहीं. बताया गया है कि बैठक के दौरान राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष बकाया फंड का मुद्दा उठाया. जानकारी के अनुसार, उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से पश्चिम बंगाल को मनरेगा, आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं का फंड जारी करने मांग की. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बार-बार शिकायत की है कि केंद्र ने आपदा से निपटने के लिए अन्य राज्यों को विशेष वित्तीय पैकेज दिये हैं, लेकिन बंगाल को इससे वंचित रखा गया है. अम्फन, यस, फनी – किसी भी चक्रवात के बाद केंद्र ने कोई मदद नहीं की. राज्य की वित्त मंत्री ने बैठक में विशेष वित्तीय पैकेज की मांग उठाई.

वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मांग की है कि राज्यों के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रणाली बंगाल के लिए शुरू की जाये. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने इस पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version