कान में इयर फोन लगाना पड़ा महंगा
संवाददाता, हावड़ा
दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा-सांतरागाछी शाखा में पद्दोपुकुर स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन के धक्के से एक युवती की जान चली गयी. मृतका का नाम अंकिता पात्रा (27) था. वह साॅल्टलेक में एक आइटी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर थी.
बताया जा रहा है कि उसने कान में इयर फोन लगा रखा था. घटना की खबर मिलते ही शालीमार जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, बी गार्डेन थाना अंतर्गत बंगाल पाड़ा लेन की रहने वाली अंकिता नाइट ड्यूटी कर घर लौट रही थी.
शनिवार सुबह करीब छह बजे वह कान में हेड फोन लगाकर लेवल क्रॉसिंग पार कर रही थी कि उसी समय शालीमार गामी एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन चालक ने हाॅर्न दिया था, लेकिन इयर फोन के कारण वह सुन नहीं सकी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतका के चाचा विश्वजीत पात्रा ने कहा कि उसे सड़क पर इयर फोन लगाने से कई बार मना किया गया था, लेकिन उसने नहीं सुनी और उसकी जान चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है