सांसद का पत्र तृणमूल के भीतर भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैये को करता है उजागर : भाजपा

ममता बनर्जी को लिखा पत्र तृणमूल में ‘गंदगी, भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैये’ को उजागर करता है

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:03 PM

कोलकाता/नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार का मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को लिखा पत्र तृणमूल में ‘गंदगी, भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैये’ को उजागर करता है. सरकार ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी जवाहर सरकार ने दावा किया कि पार्टी नेताओं के एक वर्ग का भ्रष्टाचार में शामिल होना और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना, उनके इस फैसले के प्रमुख कारणों में से एक है. टीएमसी का मतलब ‘बहुत अधिक भ्रष्टाचार: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक बयान में कहा : तृणमूल के सांसद जवाहर सरकार का पत्र तृणमूल के भीतर गंदगी, भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैये को उजागर करता है. टीएमसी (तृणमूल) का मतलब है ‘बहुत अधिक भ्रष्टाचार’.उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में हर संस्थान ममता बनर्जी सरकार में भ्रष्टाचार से ग्रसित हो गया है और जो लोग इस मुद्दे को उठाते हैं, उन्हें परेशान किया जाता है और चुप करा दिया जाता है. पूनावाला ने कहा कि तृणमूल सांसद द्वारा बनर्जी को लिखे गए पत्र से यह भी पता चलता है कि कोलकाता में डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में उनकी सरकार की प्राथमिकता ””””बेटी के लिए न्याय नहीं थी.”””” राहुल व प्रियंका की चुप्पी पर भी साधा निशाना : भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर अब तक चुप क्यों हैं? पूनावाला ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया : क्या वे पीड़िता के माता-पिता से मिलने नहीं जायेंगे? उन्होंने कहा : माता-पिता के बयान और अन्य साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि तृणमूल के शीर्ष नेताओं के इशारे पर (मामले में) बहुत बड़े स्तर पर लीपापोती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version