साइबर क्राइम की शिकायत कोलकाता पुलिस के साथ एनसीआरपी में दर्ज कराना भी किया गया अनिवार्य
कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आने वाले इलाकों में यह अनिवार्य किया गया है.
कोलकाता. अगर साइबर क्राइम के कारण कोई आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो उसे पुलिस के साथ ही अब नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर भी शिकायत करनी होगी. कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आने वाले इलाकों में यह अनिवार्य किया गया है. सूत्रों के अनुसार कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से उपरोक्त निर्देश जारी किया है. पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ताओं को केंद्रीय पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने में भी मदद करेंगे, ताकि उन्हें परेशानी न हो. साइबर क्राइम के कई मामले में धोखाधड़ी की शिकायत करने वाले शख्स को उनके रुपये वापस नहीं मिल पाते हैं. केंद्रीय एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने पर दूसरे बैंक खातों में स्थानांतरित की जाने वाली धोखाधड़ी की राशि वापस मिलने में मदद मिलती है, इसलिए कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आने वाले हर थानों और साइबर पुलिस स्टेशन को निर्देश दिया गया है कि वे शिकायतकर्ताओं को सूचित करें कि वे पुलिस के साथ-साथ एनसीआरपी पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायें. कोलकाता पुलिस की वेबसाइट पर एनसीआरपी पोर्टल लिंक भी होगा. उनके माध्यम से भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है