माता-पिता के आरोपों की भी जांच जरूरी : शुभेंदु
शुभेंदु अधिकारी ने आरजी कर अस्पताल में पिछले साल दुष्कर्म के बाद प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की हत्या के मामले में अदालत द्वारा आरोपी को ‘दोषी’ करार दिये जाने के फैसले का स्वागत किया.
कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आरजी कर अस्पताल में पिछले साल दुष्कर्म के बाद प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की हत्या के मामले में अदालत द्वारा आरोपी को ‘दोषी’ करार दिये जाने के फैसले का स्वागत किया. हालांकि, उन्होंने साथ ही मृतका के माता-पिता द्वारा लगाये गये ‘वृहद साजिश’ के आरोपों की भी जांच करने की मांग की. शनिवार को श्री अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा : हम फैसले का स्वागत करते हैं. लेकिन हमें खुशी होती, अगर आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रचार्य संदीप घोष और कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को भी सजा दी जाती. उन्होंने कहा कि माता-पिता और कनिष्ठ चिकित्सकों द्वारा लगाये गये बड़ी साजिश के आरोपों की जांच होनी चाहिए. यह भी देखा जाना चाहिए कि अपराध में कोई और भी शामिल था या नहीं. उन्होंने शनिवार को महानगर में एक रोड शो के दौरान कहा कि अभी दोष सिद्ध हुआ है. फैसला नहीं आया है. दोषी को कैपिटल पनिश्मेंट (मृत्युदंड) दिया जा सकता है.
हालांकि, इसमें और कौन-कौन शामिल हैं, यह सीबीआइ और सुप्रीम कोर्ट देखेगी. इस पूरे मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष की संलिप्तता के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल को सबूत मिटाने और लापरवाही के लिए गिरफ्तार किया गया था. उन्हें भी सजा दी जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है