12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी 2023 के टेट का नतीजा निकालना संभव नहीं: पर्षद

वर्ष 2023 में हुए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) का परिणाम अब तक घोषित नहीं किया जा सका है.

परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थी

संवाददाता, कोलकाता

वर्ष 2023 में हुए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) का परिणाम अब तक घोषित नहीं किया जा सका है. प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष गौतम पाल ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2017 व 2022 के टेट की कानूनी जटिलता जब तक खत्म नहीं हो जाती, तब तक 2023 का परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने की कोई संभावना नहीं है. कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें ज्यादातर 2017 व 2022 के थे. कानूनी जटिलता खत्म नहीं होने तक 2023 का रिजल्ट प्रकाशित करना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि 2023 के टेट को लेकर भी मामला दर्ज हुआ है. पर्षद इसे लेकर कानूनी सलाह ले रहा है. 2022 में पांच साल बाद टेट की परीक्षा हुई थी. अभ्यर्थियों की संख्या सात लाख थी. लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. वर्ष 2023 में 24 दिसंबर को टेट की परीक्षा हुई थी. तीन लाख नौ हजार 54 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें दो लाख 72 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के एक साल गुजर जाने के बाद भी अब तक परिणाम घोषित नहीं किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें