इजरा स्ट्रीट : लकड़ी की गोदाम में लगी भीषण आग
मध्य कोलकाता के बऊबाजार थाना क्षेत्र के तिहट्टी बाजार के नजदीक इजरा स्ट्रीट में बुधवार शाम भीषण आग लगने से अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी.
दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू
संवाददाता, कोलकातामध्य कोलकाता के बऊबाजार थाना क्षेत्र के तिहट्टी बाजार के नजदीक इजरा स्ट्रीट में बुधवार शाम भीषण आग लगने से अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी. शाम 7.30 बजे के करीब लकड़ी के बक्से एवं लकड़ी की सीढ़ी तैयार करने के कारखाने व गोदाम में भयावह अाग लग गयी. देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. खबर पाकर पहले आठ इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की सात और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. सूचना पाकर दमकल मंत्री सुजीत बोस भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. कैसे लगी आग: इलाके के लोगों का कहना है कि अचानक इजरा स्ट्रीट में एक गोदाम से तेज धुआं निकलते देखा गया. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. इलाके के व्यवसायियों का आरोप था कि दमकल विभाग को सूचना देने के आधे घंटे बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. अगर पहले दमकल की गाड़ी पहुंच जाती तो आग इतना विकराल रूप नहीं लेती.दमकलकर्मियों की तत्परता से आग को फैलने से रोका गया
दमकल मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि अग्निशमन विभाग को रात 8.10 बजे आग लगने की खबर मिली. तुरंत ही फायर ब्रिगेड हेड क्वार्टर से दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया था. जिस लकड़ी की गोदाम में सबसे पहले आग लगी थी, उसके चारों तरफ से पानी डालकर आग को फैलने से रोक दिया गया. उन्होंने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि आग अब नहीं फैलेगी. लगभग 9.15 बजे आग पर आंशिक तौर पर काबू पा लिया गया है. कुछ जगहों पर आग सुलग रही थी, जिस पर धीरे-धीरे काबू पा लिया जायेगा. दमकलकर्मियों की तत्परता से आग को भयावह रूप लेने से पहले ही काबू में कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है