Jagaddhatri Puja 2024 : चंदननगर में जगद्धात्री पूजा की शोभायात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर

Jagaddhatri Puja 2024 : शोभायात्रा में 69 पूजा समितियों के साथ 245 सजे हुए ट्रक शामिल होंगे, जिससे इस साल एक नया रिकॉर्ड बनेगा. पिछले वर्ष 59 पूजा समितियों ने 230 सजे हुए ट्रकों के साथ भाग लिया था.

By Shinki Singh | November 2, 2024 6:13 PM
an image

Jagaddhatri Puja 2024, मुरली चौधरी : पश्चिम बंगाल के फ्रांसीसी औपनिवेशिक शहर चंदननगर में देवी दुर्गा की पूजा के एक महीने बाद देवी जगद्धात्री की भव्य पूजा का आयोजन होने जा रहा है. चार भुजाओं वाली यह देवी सिंह पर सवार रहती हैं. मान्यता है कि देवी जगद्धात्री ने कारिंदासुर का संहार कर जगत में शांति स्थापित की थी. दुर्गापूजा की तरह ही कार्तिक शुक्ल सप्तमी से दशमी तक यह पूजा विधिपूर्वक आयोजित होती है.

जगद्धात्री पूजा को लेकर भव्य तैयारियां जारी

विजयादशमी की रात को जगद्धात्री पूजा की शोभायात्रा सड़कों पर निकाली जाती है, जो पहले ही विश्व भर में प्रख्यात है और इस वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में है. हुगली की जिलाधिकारी मुक्ता आर्या, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास, चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती, भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती, चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा और चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने इस भव्य आयोजन के सफल और सौहार्द्रपूर्ण संचालन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं.

Also Read : Kolkata Crime News : एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ का ड्रग्स जब्त, झारखंड से असम ले जा रहे थे तस्कर

जगद्धात्री पूजा के दौरान लाइट की होगी विशेष व्यवस्था

केंद्रीय जगद्धात्री पूजा महासमिति के महासचिव शुभजीत साव भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. शुभजीत साव के अनुसार, इस वर्ष 11 नवंबर को चंदननगर की रोशनी से जगमगाती सड़कों पर आयोजित इस शोभायात्रा में 2023 की तुलना में 10 और पूजा समितियां शामिल होंगी. भव्यता बढ़ाने के लिए 15 अतिरिक्त सजे हुए ट्रक जोड़े जा रहे हैं. इस बार शोभायात्रा में 69 पूजा समितियों के साथ 245 सजे हुए ट्रक शामिल होंगे, जिससे इस साल एक नया रिकॉर्ड बनेगा. पिछले वर्ष 59 पूजा समितियों ने 230 सजे हुए ट्रकों के साथ भाग लिया था.

पहली बार सर्फिंग लेजर लाइट का इस्तेमाल

चंदननगर बागबाजार चौमाथा जगद्धात्री पूजा कमेटी पहली बार चंदननगर में चाइनीज सर्फिंग लेजर लाइट का जलवा पूजा मंडप और उसके आसपास दिखायेगी. विसर्जन यात्रा में भी यूनिक लाइट का खेल दिखाया जायेगा, जो पालतू पशु पर होगा. यह जानकारी कमेटी की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भास्कर दे सरकार ने दी. मंडप सज्जा भी एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोलॉजी थीम पर आधारित होगी. हमारा समाज व जीवन एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोलॉजी से कैसे प्रभावित है, इसे दिखाया जायेगा. बिजली की सजावट के लिए चंदननगर विश्व विख्यात है, इसलिए इसका खास ध्यान रखा जा रहा है.

Also Read : Chhath Puja Special Train : बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिये रेलवे की बड़ी घोषणा

Exit mobile version