कोलकाता में नहीं होगा जगन्नाथ रथयात्रा, आज हुआ स्नानोत्सव

प्रत्येक साल कोलकाता(Kolkata) में बड़े स्तर पर जगन्नाथ रथयात्रा (Jagnnath Rathyatra) का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण रथयात्रा (Rathyatra) नहीं होगी. सिर्फ विधिवत रूप से मंदिर प्रांगण में ही उसे पूरा किया जायेगा. रथयात्रा से पूर्व स्नान उत्सव का आयोजन होता है. कोलकाता में इस्कान के तत्वावधान में शुक्रवार को पूर्णिमा स्नान उत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2020 10:34 PM

कोलकाता : प्रत्येक साल कोलकाता(Kolkata) में बड़े स्तर पर जगन्नाथ रथयात्रा (Jagnnath Rathyatra) का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण रथयात्रा (Rathyatra) नहीं होगी. सिर्फ विधिवत रूप से मंदिर प्रांगण में ही उसे पूरा किया जायेगा. रथयात्रा से पूर्व स्नान उत्सव का आयोजन होता है. कोलकाता में इस्कान के तत्वावधान में शुक्रवार को पूर्णिमा स्नान उत्सव का आयोजन किया गया.

इस्कान, कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमन दास ने बताया कि इस बार यहां रथयात्रा नहीं होगी. मंदिर प्रांगण में ही विधिवत रूप से सिर्फ संपन्न होगा. जिस तरह से हर साल विशाल रूप से रथयात्रा निकाली जाती थी. वह करना संभव नहीं है. शुक्रवार को स्नान उत्सव में बाहर के लोग सम्मलित नहीं थे. सिर्फ इस्कान के सन्यासियों ने हिस्सा लिया.

Also Read: Corona effect : सोशल डिस्टैंसिंग के साथ महाप्रभु जगन्नाथ का हुआ महास्नान, पुरोहितों ने की पूजा की रश्म अदायगी

मायापुर : इस्कॉन रथ यात्रा पर कोविड-19 के बादल मंडरा रहे

इधर, मायापुर स्थित इस्कॉन का वैश्विक मुख्यालय कोविड-19 महामारी से वार्षिक रथ यात्रा उत्सव आयोजित करने को लेकर उलझन में पड़ा है. इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन), मायापुर के प्रवक्ता सुब्रत दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई- बहन भगवान बलभद्र और सुभद्रा देवी की झांकियां बना कर रथयात्रा निकालने से संक्रमण का खतरा होगा.

रथयात्रा में लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. इस वर्ष भगवान जगन्नाथ का यह उत्सव 23 जून को होने वाला है. लेकिन, हमें इस विषय में अभी अंतिम निर्णय लेना व वर्तमान स्थिति में रथ यात्रा के दिन कोई भी सभा आयोजित करना असंभव लग रहा है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version