जगदल शूटआउट : परिजनों ने की एनआइए जांच की मांग

दिनदहाड़े बदमाशों ने भाटपाड़ा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक अशोक साव के परिजनों घटना की एनआइए जांच की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:37 AM
an image

भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने हर संंभव मदद का दिया आश्वासन

प्रतिनिधि, बैरकपुर उत्तर 24 परगना के जगदल थाने से महज कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े बदमाशों ने भाटपाड़ा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक अशोक साव के परिजनों घटना की एनआइए जांच की मांग की है. शुक्रवार को मृतक के भाई किशोर साव ने कहा कि हम घटना की एआइए से जांच चाहते हैं. इस संबंध में बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि राज्य की पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है, इसलिए मृतक का परिवार एनआइए जांच की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह एआइए जांच की मांग को लेकर अदालत का रुख करेंगे. एफआइआर की कॉपी केंद्रीय गृह मंत्री को भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि रविवार को बदमाशों ने जगदल थाने के पास ही चाय की दुकान पर बैठे 12 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी कौसर अली को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version