बीरभूम : तृणमूल के दो गुटों में बमबाजी से दहला जमालपुर

घटना की सूचना पाते ही भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और बिगड़ती स्थिति पर काबू पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:13 AM

बमबाजी में एक तृणमूल कार्यकर्ता का पैर उड़ा पुलिस बल ने संभाला मोर्चा बीरभूम. मंगलवार को दोपहर में जिले के कांकड़तला थाना क्षेत्र का जमालपुर इलाका तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प के दौरान हुई बमबाजी से दहल उठा. इसकी चपेट में आकर एक तृणमूलकर्मी का पैर उड़ जाने की खबर है. बताया गया है कि बालू तस्करी के रुपयों को आपस में बांटने को लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हुआ, जो देखते-देखते बमबाजी में बदल गया. घटना की सूचना पाते ही भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और बिगड़ती स्थिति पर काबू पाया. बमबाजी के बाद गांव में उत्तेजना है. सूत्रों की मानें, जिले में काजल शेख गुट और स्वपन सेन गुट के लोगों में आपसी कलह नहीं थम रही है. इसके चलते ही दोनों ओर से बमबाजी की गयी, जिसकी चपेट में आकर एक तृणमूलकर्मी का पैर उड़ गया है. हालांकि, तृणमूल जिला परिषद के सभाधिपति काजल शेख ने दावा किया कि तृणमूल में अंतर्कलह या गुटबाजी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version