सीआइएसएफ की बड़ी कार्रवाई
जामुड़िया. सीआइएसएफ ने एक बार फिर अवैध कोयला तस्करी पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बुधवार को सीआइएसएफ को मिली सूचना के आधार पर जेकेनगर मोड़ पर एक होटल के पीछे छिपाकर रखे गये 52 टन अवैध कोयले से लदे ट्रक को जब्त किया गया. सूत्रों के अनुसार, सालानपुर क्षेत्र से अवैध कोयला लादकर एक ट्रक को रानीसायर मोड़ की ओर ले जाया जा रहा था.सीआईएसएफ की टीम ने ट्रक का पीछा किया और उसे जेके नगर मोड़ पर स्थित एक होटल के पीछे छिपाकर रखा पाया. सीआइएसएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआइएसएफ की एक टीम ने ट्रक का पीछा किया. ट्रक चालक सीआइएसएफ को चकमा देने के लिए जेकेनगर मोड़ पर एक होटल के पीछे ट्रक को छिपाकर रख दिया, लेकिन सीआइएसएफ की पैनी नजर से यह कारनामा छिप नहीं सका और ट्रक को जब्त कर लिया गया. जब्त किया गया ट्रक का नंबर डब्ल्यूबी 39बी 9177 है, ट्रक में लगभग 52 मेट्रिक टन अवैध कोयला लदा हुआ था. सीआइएसएफ ने जब्त किये गये ट्रक और कोयले को जामुड़िया थाना पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में सीआइएसएफ ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सीआइएसएफ की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ एक बड़ा झटका लगा है. सीआइएसएफ लगातार अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और इस तरह की कार्रवाई से अवैध कोयला तस्करों में दहशत पैदा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है