जंगलमहल आज भी कई मामलों में वंचित : छत्रधर
मौके पर छत्रधर कहा कि जंगलमहल आज भी कई मामलों में वंचित है.
खड़गपुर . राजधानी कांड से डिस्चार्ज मिलने और पांच जिलों में प्रवेश की पाबंदी हटने के बाद जंगलमहल के तृणमूल नेता छत्रधर महतो अपने क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान झाड़ग्राम के बालीभाषा और लोधाशुली इलाके में उनका जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर छत्रधर कहा कि जंगलमहल आज भी कई मामलों में वंचित है. पिछड़ा हुआ है. जंगलमहल का आंदोलन सबकी जुबान पर है. इसलिए हमलोगों को एकत्रित रहना होगा. बता दें कि वर्ष 2011 में हुए झाड़ग्राम विधानसभा चुनाव के बाद बांसतोला स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस को बंधक बनाये जाने के आरोप में एनआइए ने छत्रधर महतो को गिरफ्तार किया था. उक्त मामले में महतो को जमानत मिलने के बाद भी उनके जंगलमहल सहित आसपास के जिलों में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गयी थे. मामले से डिस्चार्ज होने से पहले वह कोलकाता में रह रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है