13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान की कंपनियां बंगाल में निवेश को इच्छुक : सीएम

इस बीच, मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राज्य में निवेश को लेकर अहम जानकारी दी.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही महानगर में ‘सेमीकंडक्टर यूनिट’ की स्थापना की घोषणा की थी. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष सेमीकंडक्टर पॉलिसी भी तैयार की जा रही है. इस बीच, मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राज्य में निवेश को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने शुक्रवार को अलीपुर स्थित ‘सौजन्य’ में अगले वर्ष पांच-छह फरवरी को आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि आगामी बीजीबीएस में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. बंगाल में जापान की कई कंपनियों ने भारी निवेश करने की इच्छा जाहिर की है, जिसकी घोषणा बीजीबीएस में होने की संभावना है. शुक्रवार को हुई बैठक में राज्य के शीर्ष उद्योगपति, औद्योगिक चेंबर के प्रतिनिधि, विभिन्न देशों के राजनयिक व कौंसुल जनरल भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा : आगामी व्यापार सम्मेलन में जापान से एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल आ रहा है. कई बड़ी जापानी कंपनियाें ने यहां निवेश करने की इच्छा जतायी है. छोटे और मध्यम उद्योगों, पर्यटन, चमड़ा और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में नये निवेश की अधिक संभावना है. मुख्यमंत्री के अनुसार, इस बार के बीजीबीएस में पिछले सभी औद्योगिक सम्मेलन की तुलना में ज्यादा निवेश आयेगा. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ के माध्यम से कहा कि शुक्रवार को ‘सौजन्य’ ऑडिटोरियम में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और नेशनल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ-साथ महानगर में विभिन्न देशों के राजनयिकों से मुलाकात की, जिसमें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 की तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक में खेल और सांस्कृतिक जगत की हस्तियां ने भी हमारी तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था बारे में अतिथियों को जानकारी दी. गौरतलब है कि इससे पहले, बीजीबीएस का आयोजन 21 और 22 नवंबर 2023 को किया गया था. 2024 में राज्य सरकार द्वारा बीजीबीएस का आयोजन नहीं किया जा रहा है. 2024 की बजाय अगले साल की शुरुआत में पांच और छह फरवरी को न्यूटाउन में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष के बीजीबीएस में राज्य सरकार ने पर्यटन उद्योग को बेहतर बनाने पर विशेष फोकस किया है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की बैठक में कहा कि बंगाल की प्राकृतिक सुंदरता का उपयोग कर फिल्मों की शूटिंग के लिए दूसरे राज्यों से निर्देशकों और निर्माताओं को राज्य में लाने की योजना बनायी जा रही है. उनके सामने बंगाल के स्वरूप को उजागर करने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री बनायी गयी है. इसका निर्माण निर्देशक गौतम घोष ने किया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हमेशा दावा किया है कि पूरे देश में निवेश में के लिए सबसे अच्छा गंतव्य पश्चिम बंगाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें