पूछताछ में कैनिंग से गिरफ्तार आतंकी ने किया खुलासा मुंबई हमले में गिरफ्तार आतंकी कसाब ने पाकिस्तान में जहां ली थी ट्रेनिंग, उस ट्रेनिंग सेंटर में तीन बार जा चुका है जावेद कोलकाता. गत शनिवार रात को दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से गिरफ्तार कश्मीरी आतंकी जावेद अहमद मुंशी (58) पाकिस्तान में जाकर वहां सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर- ए- तयैबा के चीफ हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद से वह तीन बार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में कर चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जावेद से प्राथमिक पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि उसने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय लाहौर के पास मुरीदके में भी जा चुका है. बताया जा रहा है कि मुरीदके में ही मुंबई में हुए 26/11 को हमले में गिरफ्तार अजमल कसाब ने आतंकी प्रशिक्षण लिया था. इस ट्रेनिंग सेंटर में जावेद एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार जा चुका है. लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर इन चीफ हाफिज सईद का बेटा तल्हा से उसने तीन बार मीटिंग कर दोनों ने किन आतंकी गतिविधियों को आपस में विचार विमर्श किया, इस बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. क्या लश्कर-ए-तैयबा ने कसाब की शैली में जावेद को भी आतंकी प्रशिक्षण दिया था? बंगाल में क्या किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की जावेद साजिश रच रहा था? जावेद लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय मुरीदके में बार-बार क्यों जाता था? जावेद क्या हथियारों तस्करी के सहज रूट का पता लगाने के लिए पश्चिम बंगाल आया था? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आतंकवादी जावेद से लगातार मैराथन पूछताछ कर नयी जानकारी उससे उगलवाने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है