13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबला वादक की हत्या के आरोपी को 26 तक जेसी

डाउन कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस में तबला वादक सौमित्र चट्टोपाध्याय की हत्या के आरोपी 'सीरियल किलर' राहुल उर्फ भोलू को बीते दिनों गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

29 नवंबर को कटिहार एक्सप्रेस में मिला था तबला वादक का शव

संवाददाता, हावड़ा

डाउन कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस में तबला वादक सौमित्र चट्टोपाध्याय की हत्या के आरोपी ””सीरियल किलर”” राहुल उर्फ भोलू को बीते दिनों गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बुधवार को हावड़ा रेलवे राजकीय पुलिस उसे लेकर हावड़ा स्टेशन पहुंची. मुंबई से गीतांजलि एक्सप्रेस से जीआरपी अधिकारी उसे लेकर हावड़ा पहुंचे. गुरुवार को आरोपी को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 26 दिसंबर तक जेसी पर भेज दिया गया.

गौरतलब है कि 22 नवंबर को सौमित्र का शव हावड़ा आ रही डाउन कटिहार एक्सप्रेस के दिव्यांग डिब्बे से बरामद किया गया था. रेलवे राजकीय पुलिस द्वारा घटना के बाद खोजबीन करने पर मामले में उस वक्त नाटकीय मोड़ आ गया जब इस मामले में राहुल उर्फ भोलू के शामिल होने के सबूत मिले. गुजरात के वलसाड जिला पुलिस ने एक युवती के बलात्कार और हत्या के मामले में भोलू को 24 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

कटिहार एक्सप्रेस से तबला वादक का मिला था शव :.तबला वादक सौमित्र का शव 29 नवंबर को कटिहार एक्सप्रेस के दिव्यांग डिब्बे से बरामद किया गया था. घटना के बाद सौमित्र के परिजन स्टेशन पहुंचे और जीआरपी में हत्या का मामला दर्ज कराया. जांच के दौरान जीआरपी ने ट्रेन के मार्ग में पड़ने वाले ठहराव स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन खास सफलता नहीं मिली.

पुलिस को सौमित्र का मोबाइल फोन गायब होने की भी जानकारी मिली. मोबाइल ट्रेक करने पर पुलिस को गुजरात का लोकेशन मिला. मोबाइल फोन का यह लोकेशन देख कर पुलिस भी हैरान थी, क्योंकि यह भोलू नामक सीरियल किलर का लोकेशन था, जो वर्तमान में गुजरात पुलिस की गिरफ्त में था.

भोलू को पुलिस ने सौमित्र की हत्या के दो-तीन दिन बाद ही गिरफ्तार किया था. गुजरात पुलिस ने उसके पास से सौमित्र का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. गुजरात पुलिस ने भोलू को एक युवती के बलात्कार व हत्या करने मामले में गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें