जेइइ मेन : देवदत्त बने बंगाल टॉपर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन जनवरी सेशन का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. 10 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है, जिनमें 13 लड़के और एक लड़की हैं.
एजेंसियां, नयी दिल्ली/कोलकाता
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन जनवरी सेशन का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. 10 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है, जिनमें 13 लड़के और एक लड़की हैं. 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करने वालों में सर्वाधिक पांच उम्मीदवार राजस्थान के हैं.
उत्तर प्रदेश और दिल्ली के दो उम्मीदवार तथा कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का एक-एक उम्मीदवार है. पहले स्थान पर आयुष सिंघल (राजस्थान), दूसरे स्थान पर कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक) व तीसरे स्थान पर दक्ष (दिल्ली) रहे हैं. स्टेट टॉपर्स की भी लिस्ट भी जारी की गयी है, जिसमें 44 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसमें पश्चिम बंगाल से देवदत्त माझी स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें 99.99921 पर्सेंटाइल हासिल हुआ है. बिहार से हाजीपुर के पाणिनि स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें 99.99442 पर्सेंटाइल मिला है. कैटेगरी वाइज टॉपर्स की सूची भी जारी की गयी है. इनमें 30 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है