बारासात : 28 व 29 दिसंबर को बंद रहेगा जेसोर रोड

बारासात सदर और आसपास के इलाकों में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते जेसोर रोड 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 2:02 AM

प्रतिनिधि, बारासात

बारासात सदर और आसपास के इलाकों में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते जेसोर रोड 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेगा. बता दें कि बारासात के काजीपाड़ा रेलवे गेट से सटे जेसोर रोड की हालत लंबे समय से खराब है. 20 दिसंबर से ट्रैफिक नियंत्रित कर सड़क नवीनीकरण का काम शुरू किया गया है. आगामी चार जनवरी तक कार्य पूरा करने के लिए दिन में सड़क को पूरी तरह बंद रख कर मरम्मत का काम चल रहा है. रोजाना रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक सिंगल लेन से ही वाहन चल रहे हैं. इधर, 48 घंटे तक लगातार सड़क बंद रहने से लोगों को परेशानी हो सकती हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि वैकल्पिक सड़क व्यवस्था है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं होगी.

बारासात पुलिस जिला के डीएसपी (ट्रैफिक) आलोक रंजन मुंशी ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया है. डाकबंगला चौराहे पर दबाव कम करने के लिए मध्यमग्राम चौमाथा से बादू रोड और सोदपुर रोड का उपयोग किया जायेगा. विकल्प के तौर पर कोलकाता से बनगांव को जानेवाले वाहन बारासात चापाडाली मोड़ से पहले फ्लाइओवर से बायीं तरफ होकर कॉलोनी मोड़ होते हुए 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग होकर संतोषपुर से होकर जायेंगे. बनगांव से आनेवाले वाहन अशोकनगर बिल्डिंग मोड़ से अवालासिद्धी मोड़ फिर 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग होकर आयेंगे. टाकी रोड से आनेवाले वाहन काचकल मोड़ होकर राजारहाट की तरफ जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version