बारासात : घर से नकदी समेत लाखों के गहने चोरी
एक स्कूल शिक्षक के घर से नकदी समेत लाखों के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. यह घटना उत्तर 24 परगना के बारासात पुलिस डिस्ट्रिक्ट अधीन हाबरा की है.
बारासात. एक स्कूल शिक्षक के घर से नकदी समेत लाखों के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. यह घटना उत्तर 24 परगना के बारासात पुलिस डिस्ट्रिक्ट अधीन हाबरा की है. पीड़ित का नाम शंकर बागची है. उन्होंने हाबरा थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. शंकर बीरभूम स्थित बाजीतपुर हाइस्कूल के शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस को लेकर कुछ दिनों से वह व्यस्त थे. अपने घर हाबरा नहीं आ पा रहे थे. उनकी मां भी बहन के घर गयी थी. शनिवार को घर लौटने पर पाया कि 70 हजार नकदी, ढाई लाख के गहने, कई कीमती कपड़े गायब हैं. घर का दरवाजा, ग्रील का ताला और ऑलमारी टूटे पड़े हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है