25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमानत के बाद भी झारखंड की महिला ने छह साल जेल में गुजारे

वह झारखंड की रहने वाली है. उसे मेदिनीपुर महिला सुधार गृह से जमानत पर रिहा किया गया.

पुलिस जांच के कागजात में दर्ज था मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का गलत पता खड़गपुर. वर्ष 2018 में जमानत मिल गयी, लेकिन जेल से बाहर नहीं निकल सकी. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का परिवार कहां है. छह वर्षों बाद आखिरकार उसके परिजनों का पता-ठिकाना मिल गया. इसके बाद नलिनी चौधरी नामक महिला को रिहा कर दिया गया. वह झारखंड की रहने वाली है. उसे मेदिनीपुर महिला सुधार गृह से जमानत पर रिहा किया गया. वर्ष 2017 में मानसिक रूप से बीमार नलिनी पश्चिम मेदिनीपुर के कलाईकुंडा एयरबेस में घुस गयी थी. इस क्षेत्र में सार्वजनिक प्रवेश निषिद्ध है, क्योंकि यह हाई अलर्ट क्षेत्र है. इस कारण खड़गपुर ग्रामीण थाने की पुलिस ने नलिनी को गिरफ्तार कर लिया था. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किये गये. चूंकि वह मानसिक रूप से बीमार थी, इसलिए उसे पश्चिम मेदिनीपुर जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण की मदद से 2018 में जमानत दे दी गयी. उधर, पुलिस जांच के दौरान महिला का नाम और पता गलत दर्ज किया गया था. कागज पर उसे उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया था. नाम को लेकर भी कन्फ्यूजन था. नतीजा यह हुआ कि जमानत के दस्तावेज गलत पते पर पहुंचते रहे. परिणामस्वरूप, 2018 में जमानत मिलने के बाद भी नलिनी को छह वर्ष जेल में बिताने पड़े. राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण ने हाल ही में देशभर के 104 कैदियों की रिहाई की पहल की है. उस सूची में मेदिनीपुर महिला सुधार गृह की कैदी नलिनी चौधरी का नाम भी शामिल था. उधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शाहिद परवेज ने विगत नवंबर में नलिनी चौधरी से मुलाकात की थी. साथ ही उसका असली पता भी हासिल करने में कामयाब रहे. वह झारखंड के पलामू जिले की निवासी निकली. इसके बाद जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण ने पलामू जिले के चयनपुर थाने से संपर्क कर नलिनी के परिजनों ने संपर्क किया. फिर नलिनी देवी के पति लालजी चौधरी, भाई, बेटी, दामाद आदि मेदिनीपुर शहर पहुंचे और सभी दस्तावेज कोर्ट में जमा किये. शुक्रवार को नलिनी देवी को मेदिनीपुर महिला सुधार गृह से जमानत पर रिहा कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें