18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तृणमूल में शामिल हो सकते हैं जॉन बारला

अलीपुरदुआर के पूर्व भाजपा सांसद जॉन बारला को 23 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन वितरण कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है.

संवाददाता, कोलकाता

अलीपुरदुआर के पूर्व भाजपा सांसद जॉन बारला को 23 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन वितरण कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. सीएम अलीपुरदुआर में अगले दो दिनों तक प्रशासनिक समीक्षा बैठक और जन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बारला ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का मौखिक आमंत्रण मिला है. वह 22 जनवरी को घर पहुंचेंगे. अगले दिन कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. फिलहाल दिल्ली एम्स में उनकी आंखों का इलाज चल रहा है. बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने वाले बारला 2024 के चुनाव में अलीपुरदुआर से टिकट नहीं दिये जाने पर पार्टी से नाराज हो गये थे. उन्होंने भाजपा से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. इसके बाद चर्चा थी कि वह तृणमूल में शामिल हो सकते हैं. सीएम के कार्यक्रम के लिए आमंत्रण मिलने के बाद इन अटकलों को और बल मिल गया है.

जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट ब्लॉक के लखीपारा चाय बागान से आने वाले जॉन बारला ने कहा कि भाजपा ने डुआर्स में आदिवासियों को धोखा दिया है. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र (उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र) में 45,000 वोटों से आगे थी, जबकि 2024 में तृणमूल से लगभग 3,500 वोटों से पीछे रही. यह दर्शाता है कि आदिवासियों ने भाजपा का समर्थन करना बंद कर दिया है. हाल में मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में ( सांसद चुने जाने के बाद टिग्गा ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था) भाजपा ने यह सीट खो दी, जो 2016 से जीत रही थी.

उधर, कई स्थानीय तृणमूल नेताओं का मानना है कि बारला उत्तर बंगाल के आदिवासी इलाकों में तृणमूल के आधार को मजबूत करने में मदद करेंगे. तृणमूल के एक नेता ने कहा कि जिस कार्यक्रम में उन्हें बुलाया गया है, वह आधिकारिक है और इस बात की संभावना नहीं है कि वह वहां पार्टी में शामिल होंगे. बेशक, यह आमंत्रण महत्वपूर्ण है. वहीं, भाजपा के एक नेता ने कहा कि वे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें