23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोका मेट्रो: निर्माण की सशर्त अनुमति

मेट्रो रेल परियोजना के लिए केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीइसी) की इजाजत के बिना पेड़ों की कटाई या उनका प्रत्यारोपण नहीं किया जायेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा: सीइसी की इजाजत के बिना पेड़ों की कटाई या प्रत्यारोपण नहीं

संवाददाता, कोलकातासुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया कि कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल के पास मेट्रो रेल परियोजना के लिए केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीइसी) की इजाजत के बिना पेड़ों की कटाई या उनका प्रत्यारोपण नहीं किया जायेगा. न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति पीके मिश्रा और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने कलकत्ता हाइकोर्ट के 20 जून के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया.

इससे पहले हाइकोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें मैदान क्षेत्र (प्रस्तावित परियोजना स्थल) में बड़ी संख्या में पेड़ों की कथित कटाई और प्रत्यारोपण का हवाला देते हुए मेट्रो परियोजना से जुड़े सभी निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की आशंका को दूर करने के लिए यह उचित होगा कि सीइसी इस मुद्दे की जांच करे. पीठ ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि हम निर्देश देते हैं कि प्रतिवादी सीइसी की इजाजत के बिना नये सिरे से पेड़ों का प्रत्यारोपण या कटाई नहीं करेंगे. याचिकाकर्ता ‘पीपल यूनाइटेड फॉर बेटर लिविंग इन कोलकाता (पब्लिक)’ की ओर से पेश वकील ने पीठ को बताया कि वे मेट्रो परियोजना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन एक स्टेशन से जुड़े निर्माण कार्य के लिए 900 से अधिक पेड़ गिराने की जरूरत पड़ेगी. वकील ने दलील दी कि पर्यावरण को नष्ट करना जनहित में नहीं है.

सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वकील ने मामले में उचित निर्देश लेने के लिए पीठ से अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया. इस पर पीठ ने कहा कि हर एक दिन की देरी पर परियोजना की लागत बढ़ती जायेगी. शीर्ष अदालत ने 13 सितंबर को पेड़ों की कटाई या प्रत्यारोपण पर पिछली सुनवाई तक रोक लगा दी थी. उसने पश्चिम बंगाल सरकार, रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और अन्य को नोटिस जारी कर उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर उनका जवाब मांगा था.

94 पेड़ किये गये हैं प्रत्यारोपित:

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पेड़ों को काटा नहीं जा रहा है, बल्कि उनका प्रत्यारोपण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 827 पेड़ों के प्रत्यारोपण की जरूरत पड़ेगी, जिनमें से प्राधिकारियों ने 94 पेड़ पहले ही प्रत्यारोपित कर दिये हैं. मेहता ने कहा कि प्रतिपूरक वनीकरण कार्यक्रम के तहत कुल 2,370 पेड़ लगाये जायेंगे. उन्होंने दलील दी कि मेट्रो परियोजना जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसके पूरा होने पर सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें