जोड़ासांको : प्रतिबंधित पटाखों के साथ युवक अरेस्ट

जोड़ासांको थाने की पुलिस ने लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए जोड़ासांको इलाके से 70 कार्टन प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:43 AM
an image

अदालत ने आरोपी को 15 तक पुलिस हिरासत में भेजा

कोलकाता. जोड़ासांको थाने की पुलिस ने लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए जोड़ासांको इलाके से 70 कार्टन प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये. इस सिलसिले में पुलिस ने पल्टू शेख नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी पटाखों को विभिन्न राज्यों में भेजने के लिए यहां लाया गया था. आरोपी को शुक्रवार को बैंकशल कोर्ट की एसीजेएम अदालत में पेश करने पर उसे 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित पटाखों को आरोपी कहां से लेकर लाया था. उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. इस बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version