पीड़िता के परिजनों से मिला जेपीडी का प्रतिनिधिमंडल
जयनगर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला
जयनगर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर के कुलतली के कृपाखाली गांव में एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर शनिवार को जमकर बवाल मचा था. इस बाबत ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स (जेपीडी) का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को पीड़िता के घर पहुंचा और उसके परिजनों से बातचीत की. यह जानकारी जेपीडी के संयुक्त संयोजक डॉ पुण्यब्रत गुण ने दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां, बहन और बुआ से चिकित्सकों की बातचीत हुई. पीड़िता की बड़ी बहन आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही है. डॉ गुण ने बताया कि इस मामले में भी पुलिस की निष्क्रियता सामने आ रही है. यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो बच्ची को बचाया जा सकता था. यहां भी पुलिस पर सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने का आरोप है. वहीं, इस घटना का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़े गये. आज पता चला कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है. चिकित्सकों ने पीड़िता के परिवार को कानूनी लड़ाई में मदद करने भी आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है