जेयू : मास कम्युनिकेशन के दो प्रोफेसरों को निलंबित करने की मांग
जादवपुर यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग के दो प्रोफेसरों को निलंबित करने की छात्रों ने मांग की है.
मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार से कक्षाएं बंद करने की चेतावनी
संवाददाता, कोलकाता
जादवपुर यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग के दो प्रोफेसरों को निलंबित करने की छात्रों ने मांग की है. उन्होंने बाहरी सेमेस्टर परीक्षा के प्रश्नपत्रों के मूल्यांकन को लेकर भी शिकायत की है. छात्रों का दावा है कि एक विषय की उत्तर पुस्तिका को बिना देखे अंक चढ़ा दिये गये हैं. सेमेस्टर रिपोर्ट देखने के बाद 2023-25 बैच के छात्रों की शिकायतें और मजबूत हो गयी हैं. उनकी शिकायत है कि एक विषय के कई बही-खातों में नंबर काटकर दोबारा डाल दिये गये हैं, लेकिन वहां हस्ताक्षर नहीं हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सेमेस्टर में एक विषय की परीक्षा पुस्तिका में औसत अंक डाले गये थे और इन सबके लिए वे विषय के दो प्रोफेसरों पर उंगली उठा रहे हैं. उनका दावा है कि अगर दोनों प्रोफेसरों को निलंबित नहीं किया गया तो सोमवार से स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्रों की कक्षाएं नहीं होंगी. अंतरिम कुलपति भास्कर गुप्ता ने कहा कि छात्रों ने शिकायत की है. इसकी जांच की जा रही है.
जेयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने शिकायत की कि शिक्षक ने आंतरिक परीक्षा की किताब देखे बिना ही अंक अंकित कर दिये. कभी-कभी उम्मीदवारों को””””राजनीतिक रंग”” के आधार पर अंक दिये जाते हैं. वे शुक्रवार को विभाग गये और खाता देखा. छात्रों का दावा है कि इस बात की जानकारी तभी हो गयी थी. इसके बाद छात्रों ने अंतरिम कुलपति से बाहरी सेमेस्टर का लेखा-जोखा दिखाने की मांग की. इसके बाद तय हुआ कि शुक्रवार को प्रत्याशियों को हिसाब-किताब दिखाया जायेगा. इसी तरह शुक्रवार को विभागाध्यक्ष पार्थसारथी चक्रवर्ती ने खाता देखा. उस समय स्वतंत्र पर्यवेक्षक और इंटरनेशनल रिलेशन विभाग के प्रमुख ए कल्याण लाहिड़ी, डीन और छात्रों के दो प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस रिपोर्ट को देखने के बाद 2023-25 बैच के छात्रों ने शिकायत की कि कई रिपोर्ट में औसत अंक रखे गये हैं. कुछ कापियों पर शिक्षक के हस्ताक्षर ही नहीं हैं, जबकि नंबर काटकर दूसरे नंबर डाल दिये गये हैं. उन्होंने इस सबके लिए दो प्रोफेसरों को जिम्मेदार ठहराया. यदि दोनों प्रोफेसरों को निलंबित नहीं किया गया तो सोमवार से कक्षाएं बंद कर दी जायेंगी. एक छात्र ने दावा किया कि अंतरिम कुलपति भास्कर ने सोमवार को दो प्रोफेसरों को शोकॉज नोटिस भेजने का आश्वासन दिया है. ध्यान रहे, विभाग में नंबरों में हेराफेरी के आरोप सामने आने के बाद छात्रों ने सोमवार को अरविंद भवन स्थित कुलपति कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. . इस बार छात्रों की मांग है कि इस विषय के प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित किया जाना चाहिए, ऐसा न होने पर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सोमवार से कक्षा बहिष्कार का आह्वान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है