80 लाख रुपये गबन करने में गिरफ्तार सरकारी अधिकारी को 22 जनवरी तक न्यायिक हिरासत
बुधवार को कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट के सरकारी वकील दीपांकर कुंडू ने कहा कि तपन कुमार साहा मालदा के हबीबपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.
कोलकाता. 80 लाख रुपये गबन करने के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) की टीम के हाथों गिरफ्तार सरकारी अधिकारी तपन कुमार साहा को बुधवार को कोलकाता की सिटी सेशन कोर्ट ने 22 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. कुछ दिन पहले ही उसे एसीबी ने गिरफ्तार किया था. बुधवार को कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट के सरकारी वकील दीपांकर कुंडू ने कहा कि तपन कुमार साहा मालदा के हबीबपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. श्रमिकों को आर्थिक सहायता के लिए मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना की राशि के गबन करने से जुड़ी शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उनपर अपने कार्यकाल वर्ष 2017 से 2019 के दौरान कुल 80 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है