कोलकाता. आरजी कर कांड के खिलाफ व अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से मंगलवार को फिर से जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकाल के लिए काम पूरी तरह से बंद कर दिया. उधर, उनके फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा है कि जूनियर चिकित्सकों का यह फैसला दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा : सुप्रीम कोर्ट आरजी कर मामले का स्वत: संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई कर रहा है. उच्चतम न्यायालय ने जूनियर चिकित्सकों को काम पर लौटने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद जूनियर चिकित्सक फिर से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गये हैं. यह दुर्भाग्यजनक है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हर बार कहा है कि चिकित्सीय प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित कदम उठाये जा रहे हैं. इसके बावजूद, जूनियर चिकित्सकों ने हड़ताल का फैसला लिया, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है